संत चावरा नेशनल अकादमी ने की वैन , ऑटो , बस ड्राइवरों के साथ बैठक*
संत चावरा नेशनल अकादमी चांदामेटा में दिनांक 04/03/2025 दिन मंगलवार को शाला के प्राचार्य डॉ थॉमस तथा शाला एडमिनिस्ट्रेटर फादर केल्विन ने विद्यालय के छात्र - छात्राओं के लेकर आने वाले वैन , ऑटो , तथा बस ड्राइवरों के साथ बैठक कर आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की ।
सर्वप्रथम ड्राइवरों से छात्र- छात्राओं को लाने - ले जाने में हो रही असुविधाओं तथा समय संबंधी बातों पर चर्चा हुई।
विद्यालय में नए सत्र 2025 -26 में होने वाले प्रवेश तथा मार्च - अप्रैल माह में लगने वाले 'सनशाइन कैंप' के विषय मे चर्चा की गई । चर्चा के दौरान उन्हें प्रचार - प्रसार हेतु 'प्रवेश प्रारंभ' तथा ' सनशाइन कैम्प' के पर्चे दिए गए ।
वैन , ऑटो , तथा बस में भी प्रचार - प्रसार हेतु बैनर लगाए गए।
ड्राइवरों ने भी अपने सुझाव तथा विचार फादर के साथ साझा किए।
स्वल्पाहार के साथ ही बैठक सम्पन्न हुई।